नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने इस साल कश्मीर में दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या में शामिल एक प्रमुख आरोपी की अचल संपत्ति जब्त की है। बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया है कि आरोपी आदिल मंजूर लंगू आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ)’ से जुड़ा है।
यह जब्ती लंगू तथा दो अन्य लोगों अहरान रसूल डार और दाऊद द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में की गई।
बयान में कहा गया है, ‘पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और टीआरएफ के आकाओं के नेतृत्व में इस साजिश का उद्देश्य भारत में निर्दोष लोगों की हत्या करना और आतंक फैलाना तथा हिंसा भड़काना था।’
इसमें कहा गया है कि सात फरवरी को दो गैर स्थानीय लोगों की हत्या के बाद जांच में लंगू, डार और दाऊद को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मास्टरमाइंड जहांगीर अभी भी फरार है।
बयान में कहा गया कि अपराध में इस्तेमाल किये गये हथियार और कारतूस बरामद कर लिये गये हैं। यह बरामदगी लंगू की 10 मरला अचल संपति से की गई।
इसमें कहा गया है कि श्रीनगर के जाल्दागर में स्थित संपत्ति को बुधवार को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 25 के तहत जब्त कर लिया गया।
जांच एजेंसी ने बताया कि लंगू को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था और उसके और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किये गये थे। लंगू फिलहाल श्रीनगर की सेंट्रल जेल में बंद है।
जांच एजेंसी ने बताया, ‘आदिल मंजूर लंगू की संपत्ति इस वर्ष फरवरी में श्रीनगर के शाला कदल में दो गैर स्थानीय लोगों की नृशंस हत्या से संबंधित मामले में जब्त की गई है।’
भाषा योगेश रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)