एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता पर भीड़ के हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार |

एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता पर भीड़ के हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता पर भीड़ के हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 05:50 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 5:50 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता प्रियांगु पांडे पर भीड़ द्वारा किये गये हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एनआईए ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि (आरोपी) मोहम्मद आमिर उर्फ सोनू के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और उसे सोमवार को भाटपारा से गिरफ्तार किया गया।

आमिर उत्तरी 24 परगना जिले का रहने वाला है और वह फरार था।

पिछले साल 28 अगस्त को भाटपारा के ‘एंग्लो-इंडियन जूट मिल स्टाफ क्वार्टर’ के गेट नंबर तीन के पास पांडे और उनके साथियों पर हमला किया गया था। इस हमले में चालक समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गए थे।

बयान के अनुसार एनआईए इस मामले की जांच जारी रखेगी। उसने अक्टूबर 2024 में इस घटना की जांच अपने हाथ में लिया था एवं दोबारा मामला दर्ज किया था।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers