एनआईए ने चंडीगढ़ हथगोला हमला मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया |

एनआईए ने चंडीगढ़ हथगोला हमला मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया

एनआईए ने चंडीगढ़ हथगोला हमला मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2025 / 10:27 PM IST
,
Published Date: April 9, 2025 10:27 pm IST

चंडीगढ़, नौ अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने चंडीगढ़ हथगोला हमला मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने विदेश में खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश में अहम भूमिका निभाई थी। संघीय एजेंसी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे घोषित आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू उर्फ ​​रिंदा और अमेरिका स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया उन चार आरोपियों में शामिल हैं जिनके खिलाफ एनआईए ने पिछले महीने मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था।

संघीय एजेंसी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि एनआईए ने हाल में गुरदासपुर (पंजाब) निवासी अभिजोत सिंह को हिरासत में लिया। उसने बताया कि शुरुआत में व्यक्ति की अज्ञात व्यक्ति के रूप में की गई थी और उसकी भूमिका मामले की जांच के दौरान सामने आई।

इसमें कहा गया है कि अभिजोत पहले से ही एक अन्य थाना पर हथगोला फेंकने के मामले में जेल में है। वह हैप्पी के संपर्क में था और साजिश का हिस्सा था।

बयान के मुताबिक एनआईए की जांच से खुलासा हुआ कि हैप्पी के निर्देश पर अभिजोत ने जुलाई और अगस्त 2024 में कई बार लक्षित स्थान की रेकी की। उसने अपराध को अंजाम देने के लिए फर्जी नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल का भी इंतजाम किया था। यह वाहन चोरी का पाया गया।

संघीय एजेंसी ने बताया में बताया कि जांच से यह भी खुलासा हुआ कि हैप्पी ने अगस्त 2024 के दौरान अभिजोत और पहले से गिरफ्तार एक अन्य आरोपी रोहन मसीह को पिस्तौल मुहैया कराई थी।

सितंबर 2024 के हमले का उद्देश्य पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को निशाना बनाना था, जिनके बारे में हमलावरों का मानना ​​था कि वे चंडीगढ़ के सेक्टर 10 स्थित घर में रहते थे।

एनआईए जांच के मुताबिक अभिजोत और रोहन अगस्त में दो बार लक्षित घर पर गए थे, लेकिन अपराध को अंजाम देने में असफल रहे।

एजेंसी ने बताया, ‘‘अभिजोत की गिरफ्तारी के बाद, एनआईए ने साजिश के पूरे दायरे का पता लगाने और मामले में अन्य संदिग्धों की पहचान करने के लिए बुधवार सुबह हरियाणा के करनाल में एक स्थान पर तलाशी भी ली।’’

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)