मृतकों के सम्मान की रक्षा के लिए बनाएं विशेष कानून, केंद्र और राज्यों को NHRC का निर्देश | NHRC directs Centre and states: Enact special laws to protect the dignity of the deceased

मृतकों के सम्मान की रक्षा के लिए बनाएं विशेष कानून, केंद्र और राज्यों को NHRC का निर्देश

मृतकों के सम्मान की रक्षा के लिए बनाएं विशेष कानून, केंद्र और राज्यों को NHRC का निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: May 14, 2021 7:22 pm IST

नई दिल्ली, 14 मई (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को परामर्श जारी करके मृतकों के अधिकार एवं सम्मान की रक्षा हेतु कानून बनाने सहित कई सिफारिशें की।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज सभी राज्यों के मंत्रि…

आयोग ने यह पहल कोविड-19 महामारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के शवों का कथित तौर पर सही तरीके से अंतिम संस्कार नहीं करने संबंधी खबरों के बीच की है

पढ़ें- रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में 31 मई तक लॉकडाउन! कौन सी सेवाएं शुरू रहेगी कौन सी बंद.. देखिए नई…

आयोग की अनुशंसा में विशेष कानून बनाने का सुझाव दिया गया है ताकि मृतकों के अधिकारों की रक्षा की जा सके। एनएचआरसी ने कहा कि ‘‘शवों को सामूहिक रूप से दफनाया नहीं जाना चाहिए या दाह संस्कार नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह मृतक के सम्मान और अधिकार का उल्लंघन है।’’

पढ़ें- छूट के साथ लॉकडाउन का ऐलान जल्द, आज समीक्षा के बाद सरगुजा कलेक्टर लेंगे फैसला

आयोग ने अनुशंसा की, ‘‘अस्पताल प्रशासन को भुगतान लंबित होने पर किसी मरीज के शव को रोकने से सख्ती से रोका जाना चाहिए। लावारिस शवों को सुरक्षित रखा जाना चाहिए।’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 5 कलेक्टर्स से चर्चा करेंगे प्रधानमंत्…

आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा नदी में शव मिलने के बाद यह परामर्श अहम है क्योंकि उसने इस संबंध में केंद्र और दोनों राज्यों को भी नोटिस जारी करके रिपोर्ट तलब की है।

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers