नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन अगले साल 8 जनवरी से 10 जनवरी तक ओडिशा सरकार के सहयोग से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह 18वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन होगा। 18वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइट की मंगलवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने संयुक्त रूप से शुरुआत की। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह भी इस समारोह में शामिल हुए।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सम्मेलन अगले साल 8 जनवरी से 10 जनवरी तक ओडिशा सरकार के सहयोग से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा।
इसने कहा कि 2025 के प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का विषय ‘‘विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान’’ है।
प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) सम्मेलन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है।
भाषा
शफीक अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)