अगरतला: Next Panchayat Election Date त्रिपुरा में जुलाई के अंत में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। त्रिपुरा राज्य निर्वाचन आयोग (टीएसईसी) ने नियमानुसार वार्डों और पंचायतों का परिसीमन पहले ही पूरा कर लिया है।
Next Panchayat Election Date टीएसईसी आयुक्त सरधिन्दु चौधरी ने बताया, ”टीएसईसी ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए मतदान केंद्रों की पहचान करने और मतदाता सूची का मसौदा तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। हम इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।”
पूर्वोत्तर राज्य में 591 ग्राम पंचायतें (6,111 सीटें), 116 पंचायत समितियां (419 सीटें) और आठ जिला परिषद (116 सीटें) हैं। चौधरी ने बताया कि निर्वाचन आयोग जून के मध्य तक पंचायत चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर सकता है।
उन्होंने कहा, ”एक बार बूथों के अनुरूप अंतिम मतदाता सूची तय हो जाने के बाद हम राज्य सरकार से चुनाव कराने की सिफारिश करेंगे। राज्य सरकार ही चुनाव कराने पर निर्णय ले सकती है। हम जुलाई के अंत में त्रिस्तरीय चुनाव होने की उम्मीद कर रहे हैं।”
त्रिपुरा में 27 जुलाई, 2019 को हुए पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में 95 प्रतिशत से अधिक सीटें जीती थीं। उसने 86 प्रतिशत सीटें निर्विरोध जीती थीं। चौधरी ने बताया कि अगर जुलाई के अंत में चुनाव होंगे तो जून के अंत तक आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
मोदी, शाह झूठ फैला रहे कि राहुल आरक्षण के खिलाफ…
57 mins ago