नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) समाचार पत्रिका ‘द वीक’ और मीडिया एवं प्रौद्योगिकी कंपनी ‘डेटालीड्स’ ने मंगलवार को प्रौद्योगिकी आधारित डिजिटल समाचार उत्पादों की एक शृंखला तैयार करने और भारत, यूएई एवं अन्य वैश्विक केंद्रों में पत्रकारिता से संबंधित लाइव कार्यक्रमों की मेजबानी करने के लिए परस्पर सहयोग की घोषणा की।
एक बयान के अनुसार, इस साझेदारी का उद्देश्य डेटालीड्स की डेटा-संचालित अंतर्दृष्टि और तथ्य-जांच विशेषज्ञता के साथ ‘द वीक’ द्वारा की जाने वाली प्रभावशाली पत्रकारिता के दायरे का विस्तार करना है।
द वीक के चीफ एसोसिएट एडिटर और निदेशक रियाद मैथ्यू ने कहा, ‘‘द वीक और डेटालीड्स के बीच सहयोग पत्रकारिता में एक परिवर्तनकारी कदम है। डेटालीड्स के डेटा और तकनीकी विशेषज्ञता के साथ द वीक की संपादकीय उत्कृष्टता को समाहित करके हमारा लक्ष्य तथ्यों और सटीकता पर आधारित कहानियां पेश करना है।’’
बयान में कहा गया है कि 137 साल पुराने मलयालय मनोरमा समूह द्वारा प्रकाशित ‘द वीक’ 40 से अधिक वर्षों से पुरस्कार विजेता पत्रकारिता के लिए जाना जाता है।
भाषा सुरेश प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)