Suhagrat Par Dulha Dulhan ki Maut | Photo Credit: IBC24 File
Newly Married Brides Voted: देहरादून। नैनीताल जिले के लालकुआं में दैलिया मतदान केंद्र पर जब शादी के जोड़े में सजी गायत्री चंदोल अपने पति के साथ पहुंची तो वहां मौजूद सभी उसकी तारीफ करने लगे । बाद में कतार में लगकर गायत्री ने अपनी बारी की प्रतीक्षा की और वोट डाला। गायत्री ने बताया कि उसकी शादी बृहस्पतिवार रात हुई और शुक्रवार सुबह ससुराल के लिए रवाना होने से पहले वह मत डालने का अपना राष्ट्रीय दायित्व पूरा करने आयी । दैलिया गांव की निवासी गायत्री बंगलुरू में नौकरी करती है और उसका पति रवि शंकर त्रिपाठी बंगलुरू का ही निवासी है।
Newly Married Brides Voted: बता दें कि गायत्री ही अकेली ऐसी नवविवाहित दुल्हन नहीं है जिसने मतदान किया। ऐसा ही दृश्य पौड़ी गढ़वाल जिले के राणाकोट में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पर भी देखने को मिला जहां बकरोड़ा गांव की रहने वाली नई नवेली दुल्हन सोनाली ने वोट डाला। इसी तरह, पौड़ी के जखोला में भी एक नव विवाहित जोड़ा अपने विवाह के जश्न के बीच लोकतंत्र का जश्न मनाने मतदान केंद्र पहुंचा और अपने मताधिकार का उपयोग किया । उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ।