नीतीश को अपना नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित राजग विधायक 15 नवम्बर को करेंगे बैठक | Newly elected NDA MLAs to meet on November 15 to elect Nitish as their leader

नीतीश को अपना नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित राजग विधायक 15 नवम्बर को करेंगे बैठक

नीतीश को अपना नेता चुनने के लिए नवनिर्वाचित राजग विधायक 15 नवम्बर को करेंगे बैठक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: November 13, 2020 9:13 am IST

पटना, 13 नवम्बर (भाषा) जनता दल (यू) नेता नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से अपना नेता चुनने के लिए रविवार को दोपहर साढ़े 12 बजे राजग विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शुक्रवार को बिहार में राजग के चार घटक दलों – जद (यू), भाजपा, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (एचएएम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी)के नेताओं की एक बैठक में यह फैसला किया गया।

कुमार ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ बैठक 15 नवम्बर को साढ़े 12 बजे होगी।’’

सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा के सबसे अधिक 74 सीटों पर जीत दर्ज करने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भगवा दल के वरिष्ठ नेताओं ने कुमार को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जोर दिया है।

चुनाव प्रक्रिया के शुरू होने से काफी पहले उन्होंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद का सत्तारूढ़ गठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)