New Year celebrations banned in Agra amid omicron threat

नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगे New Year, Omicron Veriant के खतरे के चलते यहां लगी रोक

नहीं सेलिब्रेट कर पाएंगे New Year, Omicron Veriant के खतरे के चलते यहां लगी रोक! New Year celebrations banned in Agra amid omicron threat

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: December 27, 2021 10:27 pm IST

आगरा: New Year celebrations banned  कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के खतरे के बीच आगरा में नये साल के जश्र पर रोक लगा दी गयी है। जिला प्रशासन ने साथ ही नये साल के सामूहिक जश्न पर भी रोक लगा दी है। यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

Read More: रायगढ़ नवोदय विद्यालय के 24 बच्चे कोरोना संक्रमित, उच्च स्तरीय जांच के लिए जाएगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

New Year celebrations banned  अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सभी होटल संचालकों को बता दिया गया है कि रात्रि कर्फ्यू प्रभावी है और रात 11 बजे के बाद होटल बंद हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए टीमें बनायीं गयी हैं और उल्लंघन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Read More: बिजली विभाग ने काटी गौरेला और पेंड्रा नगर पंचायत की लाइन, लंबे समय से नहीं हुआ ​है बिल का भुगतान

अब यहां होटल और रेस्तरां संचालक पहले से हो चुकी बुकिंग निरस्त कर रहे हैं। जयपुर, दिल्ली, केरल व महाराष्ट्र से आने वाले पर्यटकों ने सबसे ज्यादा बुकिंग रद्द करायी हैं।

Read More: 2007 से पहले पैदा हुए बच्चों लगेगा कोरोना का टीका, बुजुर्गों को बूस्टर डोज के लिए लेनी होगी डॉक्टर की सहमति

 
Flowers