New way of online fraud Oh God..

हे भगवान.. अब Youtube में वीडियों देखना भी खतरनाक, महिला से वीडियों Like कराके ले उड़े 10 लाख रुपए से ज्यादा

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2023 / 01:31 PM IST
,
Published Date: February 19, 2023 1:31 pm IST

New way of online fraud: ऑनलाइन तरीका अपनाकर एक महिला से कथित तौर पर 10 लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है, बताया गया हैं की ठगो ने इन्वेस्टमेंट पर शानदार रिटर्न देने का वादा किया और उसे टेलीग्राम ऐप पर यूट्यूब वीडियो देखने और लाइक करने के लिए कहा था.

सारा अली खान हुई महादेव की दीवानी, माथे पर चन्दन और गले में चुनर डाल शिवलिंग के सामने लगाया ध्यान

New way of online fraud: पीड़िता का नाम पीड़ित शानू प्रिया वार्ष्णेय हैं. शानू के मुताबिक़ उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया और उसे यूट्यूब पर कुछ वीडियो लाइक करने और इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न पाने की बात कही गई. पुलिस शिकायत में बताया गया हैं की खांडसा रोड इलाके में रहने वाली इस महिला को एक फरवरी को व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला था जिसमें डिजिटल मार्केटिंग में निवेश पर उसे अच्छे रिटर्न की पेशकश की गई थी। उसे टेलीग्राम समूह में शामिल होने के लिए कहा गया था, जहां उसे यूट्यूब पर कुछ वीडियो देखने और पसंद करने के लिए कहा गया था।

जडेजा की पत्नी की तरह क्या इस क्रिकेटर की बीवी भी लड़ेगी भाजपा से चुनाव?, PM से भेंट के बाद लगाए जा रहे हैं कयास

New way of online fraud: शुरुआत में, जब उसने ऐसा किया तो उसे कमीशन के रूप में अपने खाते में कुछ पैसे मिले। उन्होंने कहा, ‘फिर दो फरवरी को वीआईपी सदस्यता के नाम पर मुझसे 8,000 रुपये मांगे गए. मेरा खाता किसी अन्य वेबसाइट पर पंजीकृत था और मैंने निवेश करना शुरू कर दिया। 4 फरवरी को मैंने सुपर वीआईपी सदस्यता के नाम पर और पैसे ट्रांसफर किए।

Confession Day 2023: क्यों मनाया जाता है कंफेशन डे, आखिर क्या होता है इस दिन, जानें..

इस प्रकार, उसने पोर्टल पर 10,75,000 जमा किए, और जब उसने रिफंड या लाभ के लिए कहा, तो ठगों ने उसे 4 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। उसकी शिकायत के बाद, अज्ञात आरोपी के खिलाफ गुरुवार को साइबर क्राइम डब्ल्यूएसटी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers