latest update on whatsapp 2023 : व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है। कंपनी का यह नया फीचर प्राइवेसी को और अधिक सिक्योरिटी देगा। व्हाट्सऐप पिछले कुछ दिनों से अपने प्लेटफॉर्म में सुरक्षा और प्राइवेसी पर ज्यादा ध्यान दे रहा है और लगातार इससे रिलेटेट अपडेट रिलीज कर रहा है। अब व्हाट्सऐप की तरफ से प्राइवेसी को और अधिक सिक्योर करने के लिए चैट लॉक फीचर रिलीज किया गया है।
Read more: ‘गंदा काम करती है भाभी, बेटी भी जाती है मॉल’, धारदार हथियार से किया हमला, फिर…
अभी कुछ ही दिन पहले व्हॉट्सऐप ने यूजर्स को एक नंबर से 4 डिवाइस में लॉगिन करने का ऑप्शन दिया था और अब यूजर्स को चैट लॉक फीचर भी मिल गया है। हालांकि अभी यह सभी यूजर्स के लिए नहीं है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और कुछ सेलेक्टेड बीटा यूजर्स को इसको रोलआउट किया गया है।
latest update on whatsapp 2023 : व्हाट्सऐप के अपडेट और अपकमिंग फीचर्स पर नजर रखने वाले वाबेटाइंफो के मुताबिक कुछ बीटा यूजर्स को व्हाट्सऐप का चैट लॉक फीचर दिया गया है। इस फीचर का यूजर्स को सबसे ज्यादा फायदा यह मिलेगा कि अब पूरे व्हाट्सऐप को लॉक नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अब कुछ इंडिविजुअल चैट को भी लॉक किया जा सकता है।
इतना ही नहीं अगर आप किसी की चैट को लॉक करते हैं तो उस चैट में आने वाली फोटोज, वीडियोज डाउनलोड होने के बावजूद भी गैलरी में नहीं दिखेंगे। वाबेटाइंफो के मुताबिक नया चैट लॉक फीचर यूजर्स को चैट इंफो सेक्शन में मिलेगा।