Jyoti-Alok Maurya case update

ज्योति-आलोक मौर्य के केस में आया नया मोड़, दोनों हैं पेपर पति-पत्नी, जानें लॉ एक्सपर्ट ने और क्या कहा…

New twist in the case of Jyoti-Alok Maurya, both are paper husband and wife, know what else the law expert said...

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 11:37 PM IST
,
Published Date: July 20, 2023 11:37 pm IST

Jyoti-Alok Maurya case update : नई दिल्ली । SDM अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस केस हर दिन नए नए मोड़ सामने आ रहे है। देशभर में इस केस की चर्चा हो रही है। एसडीएम के साथ अफेयर चलाने वाले मनीष दुबे को भी सस्पेंड कर दिया गया है। ज्योति ने कहा आलोक मौर्य के पास उनकी प्राइवेट लाइफ की तस्वीरें हैं। जिसे यदि वो वायरल कर देगा तो मेरी जिदंगी बर्बाद हो जाएगी। इसके बाद ज्योति मौर्य के केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, ज्योति मौर्य अपने पति आलोक मौर्य को तलाक देना चाहती हैं। आलोक तलाक के पक्ष में नहीं हैं। वह अपनी दो बेटियों का हवाला देते हुए ज्योति के साथ रहने की बात करता हैं। लेकिन ज्योति किसी भी हाल में आलोक के साथ नहीं रहना चाहती हैं।

read more : सोफिया अंसारी ने काले कलर की ब्रा-पेंटी पहनकर किया ऐसा डांस, देखने वालों के उड़े होश, अकेले में देखें एक्ट्रेस का ये वाला वीडियो

शादी खत्म होने के बाद ही दोनों दूसरा विवाह कर सकते हैं

Jyoti-Alok Maurya case update : आलोक से ज्योति अलग हो चुकी है। ऐसे में कानून की रोशनी में इस विवाह की स्थिति क्या है? इस पर कानून विशेषज्ञ सीनियर एडवोकेट सुनील मित्तल का कहना है कि हिंदू विवाह को लेकर अधिनियम में पति को भी अधिकार है। अगर उसके पास साक्ष्य हैं कि उसकी पत्नी के पराए पति के साथ संबंध हैं, तो वह एडल्टरी के ग्राउंड पर याचिका डाल सकता है। इसमें विवाद की स्थित यह रही इसमें दोनों का विवाह संबंध जब तक विच्छेद नहीं होता तो पति-पत्नी हैं। पति इसमें तलाक के लिए अवेदन कर सकता है। अगर पत्नी तलाक की अर्जी डालती है तो वह इसका लंबे समय तक विरोध कर सकता है। वह यह कह सकते हैं कि मैं तलाक नहीं देना चाहता हूं मैं तो मुकदमा लडूंगा। इस अदालत में कितनी समय लगे कितने वर्ष लगें बाद में अदालत ही फैसला करेगी। शादी खत्म होने के बाद ही दोनों दूसरा विवाह कर सकते हैं क्योंकि कागज पर दोनों पति-पत्नी हैं।

read more : 23 जुलाई को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, जातकों को होगी धन की प्राप्ति, जल्द ही बन जाएंगे मालामाल 

ज्योति मौर्य की जेठानी ने भी ससुरालवालों पर लगाए आरोप

ज्योति मौर्य की तरह ही उनकी जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने ससुरालवालों पर दहेज मांगने और मांग पूरी न होने पर मारपीट करने तथा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने पति के खिलाफ प्रयागराज पुलिस से शिकायत भी की है। हालांकि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है। शुभ्रा का आरोप है कि आलोक की तरह ही उनके पति और ससुराल के लोगों ने शादी के वक्त झूठ बोला था और धोखे में रखकर शादी की थी।

 

शुभ्रा मौर्य प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका हैं। देवरानी ज्योति मौर्य की तरह शुभ्रा को भी शादी के छह साल बाद सरकारी नौकरी मिली। शुभ्रा का कहना है कि इस सरकारी नौकरी में उनके पति या ससुराल वालों का कोई योगदान नहीं है। शुभ्रा मौर्य ने पति विनोद मौर्य और ससुरालवालों पर आरोप लगाया कि दहेज के लालची हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 
Flowers