New rules from July 2024 | जुलाई 2024 में लागू होने वाले नए नियम | New rules from July 2024: अब फ़ौरन एक्टिव नहीं होगा नया SIM कार्ड, लगेंगे पूरे हफ्ते.. सरकार के ये नए नियम भी बढ़ाएंगे आपका सिरदर्द..

New rules from July 2024: अब फ़ौरन एक्टिव नहीं होगा नया SIM कार्ड, लगेंगे पूरे हफ्ते.. सरकार के ये नए नियम भी बढ़ाएंगे आपका सिरदर्द..

ताजा बदलाव के बाद आज से दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। इसका दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा।

Edited By :  
Modified Date: July 1, 2024 / 01:29 PM IST
,
Published Date: July 1, 2024 1:29 pm IST

नई दिल्ली: आज एक जुलाई 2024 से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इनमे ज्यादातर नियम सरकार की तरफ से बदले गए हैं। इनमें सिम कार्ड, क्रेडिट कार्ड के नियम और सिलेंडर के कीमतों में बदलाव भी शामिल हैं। इन सब में सबसे महत्वपूर्ण नियम सिम कार्ड से जुड़ा हुआ हैं। सरकार में टेलीकॉम से जुड़े नियमों को सख्त कर दिए हैं जिससे आम लोगों की परेशानी आने वाले दिनों बढ़ने वाली हैं। इसी तरह के नियम बैंकिंग सेक्टर में भी लागू होने जा रहे हैं। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी। तो आइये जानते हैं उन बदलाव के बारें जो आज से लागू होने जा रहे हैं।

INDIA Live News & Updates 1st July 2024: लोकसभा की कार्यवाही शुरू , संसद में राहुल गांधी ने फिर उठाया NEET का मुद्दा

New rules from July 2024

मोबाइल पर बातचीत महंगा

जुलाई 2024 में लागू होने वाले बदलावों की लिस्ट में सबसे अहम मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, रिलायंस जियो से लेकर एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया तक ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। ये नए प्लान 3-4 जुलाई से लागू होने वाले हैं। इसका सीधा असर आम लोगों के रिचार्ज पर पड़ेगा।

बंद रहेंगे बैंक

जुलाई महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट कही अधिक लम्बी हो चली हैं। आरबीआई की ओर से अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके मुताबिक, इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। ये अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले आयोजनों के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं।

जुलाई 2024 में लागू होने वाले नए नियम

Haryana Road Construction Video : भारी बारिश के बीच किया जा रहा नई सड़क का निर्माण! जमकर वायरल हो रहा वीडियो

सिम कार्ड के नए नियम

ट्राई की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियमों बदलाव किया गया है। दरअसल ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियम में बदलाव करते हुए सिम स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए इस नियम को लागू किया गया है। इसके तहत सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने की स्थिति में नए सिमकार्ड के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। पहले सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने के बाद आपको स्टोर से तुरंत नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है और यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा।

क्रेडिट कार्ड का भुगतान नियम

अगर आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आज 1 जुलाई 2024 की तारीख से आपके लिए भी नियम बदल गए हैं। दरअसल, RBI के नए रेग्युलेशन के मुताबिक, एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिए किए जाने चाहिए। उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के माध्यम से बिलिंग करनी होगी।

सस्ते हुए सिलेंडर

ताजा बदलाव के बाद आज से दिल्ली में सिलेंडर 30 रुपये सस्ता हो गया है। इसका दाम 1676 रुपये से घटकर 1646 रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा कोलकाता में ये 1787 की जगह 1756 रुपये का मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये में मिलेगा वहीं मुंबई की बात करें तो इसका दाम 1598 रुपये हो गया है, जो पहले 1629 रुपये का मिल रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp