New rates of diesel-petrol released, petrol will be expensive in these

डीजल-पेट्रोल के नए रेट जारी, इन राज्यों में आज महंंगा होगा पेट्रोल और इन राज्यों को राहत

तेल कंपनियों ने मंगलवार को कच्‍चे तेल में गिरावट के बीच 3 अगस्‍त को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। दिल्‍ली, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट में लगातार 74वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : August 3, 2022/11:23 am IST

New Disel Petrol Price: तेल कंपनियों ने मंगलवार को कच्‍चे तेल में गिरावट के बीच 3 अगस्‍त को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। दिल्‍ली, मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्‍यों में पेट्रोल-डीजल के नए रेट में लगातार 74वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं हाल ही में महाराष्‍ट्र में नई सरकार बनने के बाद वैट में कटौती की गई थी। अंतराष्‍ट्रीय बाजार में मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 99.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि डब्ल्यूटीआई 93.75 डॉलर प्रति बैरल पर था। बुधवार यानी कि 3 अगस्‍त को जारी हुए ईंधन के ताजा रेट के अनुसार, देश की राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है।>>प्रदेश के भरोसेमंद IBC24 News Channel के साथ जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: CAT 2022 Registration: आज से कैट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, ऐसे करें पंजीकरण 

महाराष्‍ट्र में वैट की कटौती के बाद श्रीनगर में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल के दाम हैं, जबकि पोर्ट ब्‍लेयर में सबसे सस्‍ता पेट्रोल बिक रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल की कीमत 89.76 रुपए है। वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल का भाव 107.24 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 94.04 रुपए प्रति लीटर है।

Read More: नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप, चार रिश्तेदारों ने ही दिया घटना को अंजाम 

आपके शहर में पेट्रोल डीजल के रेट

श्रीगंगानगर में पेट्रोल का भाव 113.49 रुपए है तो वहीं डीजल 98.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। परभणी की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 109.37 रुपए और डीजल का भाव 95.77 रुपए प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपए है तो वहीं डीजल 94.27 रुपए है। भोपाल में भी पेट्रोल 108.65 रुपए है तो, वहीं डीजल 93.9 रुपए पर है। राजस्‍थान जयपुर की बात करें तो यहां पर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल का भाव 93.72 रुपए है। वहीं आगरा में पेट्रोल की कीमत 96.35 रुपए है और डीजल 89.52 रुपए पर बिक रहा है।

Read More:एक दिन में सिर्फ टेस्ट करनी होगी इतनी कैंडी, सालाना होगी लाखों की कमाई, यह कंपनी दे रही ऑफर

रांची में भी पेट्रोल की कीमत 99.84 रुपए है तो वहीं डीजल का रेट 94.65 रुपए प्रति लीटर है। पटना में भी पेट्रोल का रेट 107.24 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है, जबकि डीजल 94.04 रुपए पर है। चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर पर है और डीजल की कीमत 94.24 रुपए पर मिल रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल आज 101.94 रुपए है तो वहीं डीजल 87.89 रुपए है, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर पर बिक रहा है। अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 और डीजल 92. 17 रुपए प्रति लीटर है। पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्‍ता पेट्रोल 84.1 रुपए प्रति लीटर है जबकि डीजल 79.74 रुपए पर है।

Read More:स्वतंत्रता दिवस पर हर जिले में 75 किलोमीटर लंबी ‘पदयात्रा’ निकालेगी कांग्रेस, जम्मू-कश्मीर को लेकर की ये बड़ी मांग

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें