कोविशील्ड वैक्सीन निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सरकारों को 400 में मिलेगी.. नए दाम किए गए तय | New prices of covisiled vaccine fixed, private hospitals to get 600 and 400 for state governments

कोविशील्ड वैक्सीन निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सरकारों को 400 में मिलेगी.. नए दाम किए गए तय

कोविशील्ड वैक्सीन निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सरकारों को 400 में मिलेगी.. नए दाम किए गए तय

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 7:43 am IST

नई दिल्ली। कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए अपने नए दामों की लिस्ट जारी कर दी है।

पढ़ें- धोनी के माता-पिता दोनों कोरोना पॉजिटिव, निजी अस्पता..

प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज और राज्य सरकारों को 400 रुपये प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी।

पढ़ें- वैक्सीन रणनीति.. नोटबंदी से कम नहीं, फिर लोग लाइनों में लगेंगे- राहुल गांधी

पढ़ें- ‘रेमडेसिविर की चोरी नहीं धांधली हुई’ स्टोर रूम में …

भारत सरकार ने हाल ही में वैक्सीनेशन के नए चरण का ऐलान किया है। इस चरण में राज्य सरकार और प्राइवेट अस्पताल सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदी कर पाएंगे। अभी तक सिर्फ केंद्र सरकार ही वैक्सीन खरीद रही थी और अलग-अलग राज्यों में बांट रही थी।

पढ़ें- ट्रिपल मर्डर केस का मुख्य आरोपी पुलिस हिरासत में, र…

केंद्र सरकार के मुताबिक, अभी भी 50 फीसदी वैक्सीन केंद्र सरकार को मिलेगी, जबकि बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारें सीधे वैक्सीन निर्माताओं से ले पाएंगी। साथ ही प्राइवेट सेक्टर भी ऐसा कर सकेगा। 

 
Flowers