New law minister took charge

अर्जुन राम मेघवाल ने सम्हाला कानून मंत्री का कार्यभार, बताया ‘लंबित मामलों को कम करना प्राथमिकता’

New law minister took charge अर्जुन राम मेघवाल ने सम्हाला कानून मंत्री का कार्यभार, बताया लंबित मामलों को कम करना प्राथमिकता

Edited By :   Modified Date:  May 18, 2023 / 01:59 PM IST, Published Date : May 18, 2023/1:59 pm IST

नई दिल्ली: देश के नए कानून एवं न्याय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल ने नए मंत्रालय का कार्यभार सम्हाल लिया हैं (New law minister took charge) इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात की और कानून मंत्री के तौर पर मोदी सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखा। उन्होंने बताया की ‘कोर्ट में जो भी मामले लंबित हैं, वो जल्द से जल्द कम हो और सभी को न्याय मिले, यही उनका उद्देश्य है’। इस दौरान मंत्रालय के वरिष्ठ अफसर भी चेंबर में मौजूद थे। सभी ने उन्हें पुष्पगुच्छ सौंप कर उनका स्वागत किया।

पी.के. गुप्ता होंगे दिल्ली के नए मुख्य सचिव, CM केजरीवाल ने मोदी सरकार से मांगी इजाजत

शपथ ग्रहण समारोह से विपक्षी एकजुटता का संदेश देगी कांग्रेस 

Removed rijuju

बता दें की आज ही बीकानेर के सांसद अर्जुन मेघवाल (New law minister took charge) को कानून मंत्री के तौर पर सरकार की ओर से जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले यह मंत्रालय किरेन रिजुजू के पास था।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक