Company is giving paid leave under New Labor Laws

New Labour Laws: नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी! अगर बची है आपकी इतनी छुट्टियां, तो कंपनी देगी आपको देगी एक्स्ट्रा पैसा…

Company is giving paid leave under New Labor Laws 30 दिन से ज्यादा छुट्टी बची होने पर कर्मचारियों को अतिरिक्त पैसे मिलेंगे।

Edited By :   Modified Date:  September 7, 2023 / 12:40 PM IST, Published Date : September 7, 2023/12:40 pm IST

Company is giving paid leave under New Labor Laws: देश में कर्मचारियों के काम और जीवन के बीच बेहतर संतुलन बनाने के लिए श्रम कानूनों में बड़े बदलाव किये जायेंगे। चार नए श्रम कानूनों में बदलाव की बात चल रही है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी से 30 दिन से ज्यादा छुट्टी बची होने पर कर्मचारियों को अतिरिक्त पैसे मिलेंगे। कई मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है। ध्यान रहे कि ये नियम अभी तक लागू नहीं किया गया है।

Read more: SBI PO Vacancy 2023: एसबीआई बैंक में निकली पीओ के पदों पर बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू, ग्रेजुएट जल्द करें अप्लाई 

नए कानून में हुए ये बदलाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्य स्थिति संहिता (OSH कोड), 2020 के अनुसार, एक कर्मचारी को एक कैलेंडर ईयर में 30 दिनों से अधिक का पेड लीव नहीं बचा रहना चाहिए। अगर कर्मचारी के पास 30 दिनों से अधिक का पेड लीव (Paid Leave) है, तो कंपनी को 30 दिनों से अधिक के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। इस कानून को लाने के पीछे सरकार का मकसद ये है कि लोगों को साल में कम से कम एक निश्चित छुट्टी मिल सके और उनके लिए काम करने के लिए बेहतर वर्किंग कंडीशन कोड लागू किया जा सके।

Read more: Munich Auto Show 2023: ई-मोबिलिटी का भविष्य…! अब कारें करेंगी आपस में बात, यहां देखें एडवांस फीचर और इनोवेटिव-टेक्नोलॉजी वाली कारें… 

संसद से पारित हुआ श्रम कानून

Company is giving paid leave under New Labor Laws: वैसे भारत में लेबर कोड नियमों को लागू करने की मांग काफी समय से हो रही है। ध्यान देने वाली बात यहेहै कि भारत में चार श्रम कानून लंबे समय से संसद द्वारा पारित और अधिसूचित किए गए हैं। ये श्रम कानून केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य संहिता द्वारा भी संहिताबद्ध हैं। इसलिए राज्यों में भी पास करना होगा। इसके बाद भी इसे पूरे देश में समान रूप से लागू किया जाएगा।

 

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फार्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें