गुवाहाटी, आठ जून (भाषा) ईद-उल-अज़हा के त्योहार के कारण पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) और बांग्लादेश में ढाका के बीच चलने वाली मिताली एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा को तीन दिन के लिए रद्द कर दिया गया है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, द्वि-साप्ताहिक ट्रेन सेवा को रद्द करने का निर्णय भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश रेलवे के साथ सलाह-मशविरे के बाद लिया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मिताली एक्सप्रेस 12, 16 और 19 जून को एनजेपी स्टेशन से तथा 13, 17 और 20 जून को ढाका से संचालित नहीं होगी।
इसमें कहा गया है कि बांग्लादेश में ईद का त्योहार समाप्त होने के बाद मिताली एक्सप्रेस की सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। पिछले वर्ष भी ईद के दौरान यह सेवा स्थगित कर दी गई थी।
दोनों पड़ोसी देशों के लोगों के बीच रेलवे के माध्यम से संपर्क को मजबूत करने के लिए 2022 में ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई थी।
मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली तीन ट्रेन में से एक है। अन्य दो ट्रेन कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस हैं।
भाषा नोमान माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)