New guideline issued for New Year Celebration

New Year के जश्न को लेकर जारी हुई नई Guidelines, इन चीजों पर लगाई जाएगी सख्त पाबंदी…

New guideline issued for New Year Celebration जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2022 / 01:07 PM IST, Published Date : December 26, 2022/6:14 pm IST

New guideline issued for New Year Celebration: पंजाब| नए साल के जश्न के लिए पंजाब पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। पुलिस ने लोगों से जिम्मेदारी के साथ जश्न मनाने की अपील की है। जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने और सड़कों पर स्टंट नहीं करने का अनुरोध करने के साथ-साथ पार्टी का आयोजन करने के लिए अनुमति लेने की अपील भी की है।

Read more: बेरोजगार युवाओं को नए साल का बड़ा तोहफा, प्रतिमाह मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन 

— न्यू ईयर पर हुल्लड़-बाजी करने और लॉ एंड ऑर्डर को तोड़ने वाले को सिटी पुलिस में फ्री मसाज 2 दिन या 1 रात के लिए मिल सकती है।

— यदि आप शराब पीकर पकड़े गए तो 2 दिन और 2 रात फ्री थान में में रहने का प्रबंध किया गया है।

— रैश ड्राइविंग करने वालों पर भी पुलिस नज़र रखेगी। इस दौरान संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग भी साथ में की जाएगी। रैश ड्राइविंग करने वालों को पकड़कर पुलिस थाना सदर में लाएगी।

Read more: मनचले युवक ने पड़ोसी महिला का बनाया अश्लील वीडियो, विरोध करने पर ​परिजनों ने कर दिया ऐसा कांड… 

— यदि आप पार्टी के दौरान किसी के साथ छेड़छाड़ करते पाए गए तो पंजाब पुलिस छेड़खाड़ के मामले में बख्शेगी नहीं।

— अगर आपके नए साल के जश्न को कोई खराब करने की कोशिश करता है तो आप 112 और 181 पर कॉल करके शिकायत दे सकते है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें