New frog species 2021 : डीयू के पूर्व कुलपति दीपक पेंटल के नाम पर रखा

डीयू के पूर्व कुलपति दीपक पेंटल के नाम पर रखा गया मेंढक की नयी प्रजाति का नाम

डीयू के पूर्व कुलपति दीपक पेंटल के नाम पर रखा गया मेंढक की नयी प्रजाति का नाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: August 2, 2021 1:45 pm IST

New frog species 2021

तिरुवनंतपुरम, दो अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने पश्चिमी घाट क्षेत्र में खोजी गई मेंढक की एक नयी प्रजाति का नाम पूर्व कुलपति एवं प्रसिद्ध भारतीय पादप आनुवंशिकीविद् प्रोफेसर दीपक पेंटल के नाम पर रखा है।

New frog species 2021 : दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता प्रोफेसर एस डी बीजू और डॉ सोनाली गर्ग ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त पश्चिमी घाट जैव विविधता क्षेत्र से डिक्रोग्लोसिडे परिवार से संबंधित मेंढक की एक नयी प्रजाति की खोज की है। इस नयी प्रजाति का नाम ‘मिनरवर्या पेंटली’ रखा गया है।

प्रोफेसर बीजू और डॉ गर्ग ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह खोज भारतीय मेंढकों के जीनस मिनरवर्या के एक बड़े समूह पर करीब 10 वर्षों तक किए गए एक व्यापक अध्ययन के दौरान की गई। मेंढक की इस नयी प्रजाति की खोज कई मानदंडों जैसे बाहरी आकृति विज्ञान, डीएनए और कॉलिंग पैटर्न की पहचान कर की गयी है।

भाषा रवि कांत शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers