नई दिल्ली। New financial year 2022-23 : आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो रही है। बजट में जो नियम कायदे कानून लाए गए थे वह सभी आज से लागू होंगे। इसके अलावा और भी कई नए सरकारी नियम या पुराने में बदलाव होंगे जो आपके बजट पर सीधा असर डाल सकते हैं। इसमें एक ओर जहां पीएफ खाते पर टैक्स को लेकर बदलाव होगा, वहीं क्रिप्टो जैसे डिजिटल एसेट पर 30 फीसदी की बढ़ोतरी होनी है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
नए वित्तीय वर्ष में नए नियम
– डिजिटल एसेट जैसे क्रिप्टो और NFT पर 30% टैक्स।
– टैक्सपेयर्स अपडेटेड रिटर्न फाइल कर सकेंगे।
– PF खाते पर टैक्स, रकम 2.50 लाख से ज्यादा हो तो।
– 20 करोड़ के टर्नओवर पर भी GST का E-चालान।
– पैन-आधार लिंक नहीं होने पर जुर्माना लग सकता है।
New financial year 2022-23 : अप्रैल बिगाड़ेगा आपका बजट!
– दवाएं 10% तक होंगी महंगी..
– ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनियां दाम बढ़ाने जा रहीं..
– रियल एस्टेट कंपनियां प्रोजेक्ट्स के दाम बढ़ा रहीं..
– स्टेशनरी सामान 15-20% महंगा..
– महंगा होगा सफर, टोल टैक्स में बढ़ोतरी..
– वायरलेस ईयरबड्स हो सकते हैं महंगे, इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ी..
– प्रीमियम रेफ्रिजरेटर हो सकते हैं महंगे..
– घर खरीदारों को झटका, 80EEA के तहत टैक्स छूट बंद..
– गैस सिलेंडर के दाम बढ़ सकते..
यह भी पढ़ें: 114 रुपए तक पहुंचे पेट्रोल के दाम, डीजल में भी हुई बढ़ोतरी, सीधे इतने रुपए बढ़ी कीमत
कुछ राहत और रियायत भी
– स्मार्टफोन के दाम कम हो सकते, पार्ट्स पर ड्यूटी घटी..
– स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड हो सकते हैं सस्ते..
– स्मार्टवॉच निर्माताओं को कस्टम ड्यूटी में मिलेगी छूट..
New financial year 2022-23 लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम
देश में बीते 10 दिनों से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं आज से टोल टैक्स पर किराया भी बढ़ गया है। दूसरी ओर आज से नए सरकारी नियम भी लागू हो गया है। इस बदलाव से लोगों का घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है।
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
5 hours ago