नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) नयी दिल्ली पर आधारित लघु फिल्म ‘‘अनुजा’’ को बृहस्पतिवार को 97वें ऑस्कर पुरस्कार में ‘लाइव एक्शन शॉर्ट’ श्रेणी में नामांकित किया गया।
एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई द्वारा निर्देशित ‘‘अनुजा’’ का मुकाबला, पुरस्कार समारोह में ‘‘ए लीन’’, ‘‘आई एम नॉट ए रोबोट’’, ‘‘द लास्ट रेंजर’’ और ‘‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंट’’ से है।
वर्ष 2025 के ऑस्कर के लिए नामांकन, जिन्हें लॉस एंजिल्स में जंगल की आग के कारण इस महीने की शुरुआत में दो बार स्थगित किया गया था, बोवेन यांग और राहेल सेनोट द्वारा घोषित किये गए हैं।
‘‘अनुजा’’ नौ वर्षीय लड़की अनुजा की कहानी है, जिसे अपनी बहन के साथ शिक्षा और फैक्टरी में काम करने में से एक का चयन करना होता है। यह एक ऐसा निर्णय है जो उन दोनों के भविष्य को आकार देगा।
फिल्म में सजदा पठान और अनन्या शानबाग मुख्य भूमिका में हैं।
इसका निर्माण सलाम बालक ट्रस्ट (एसबीटी) के सहयोग से किया गया है, जो फिल्म निर्माता मीरा नायर के परिवार द्वारा सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों के समर्थन में स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है, साथ ही शाइन ग्लोबल और कृष्ण नाइक फिल्म्स भी इसमें शामिल हैं।
हाल में, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास इस परियोजना में कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हुईं।
‘‘अनुजा’’ के अलावा, ‘‘आई एम रेडी, वार्डन’’ एक और फिल्म है जो भारत से जुड़ी हुई है।
वृत्तचित्र लघु फिल्म श्रेणी में नामांकित इस फिल्म का निर्देशन भारतीय मूल की अमेरिकी फिल्म निर्माता स्मृति मुंद्रा ने किया है।
भारत में, समीक्षकों द्वारा सराही गई पायल कपाड़िया की फिल्म ‘‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’’ को ऑस्कर में नामांकन मिलने की कई लोग उम्मीद कर रहे थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पुरस्कार समारोह 2 मार्च को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा।
भाषा
सुभाष माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)