New Cricket Stadium in Varanasi

300 करोड़ में बनेगा भव्य क्रिकेट स्टेडियम, BCCI ने लोकेशन को दी अपनी मंजूरी, PM करेंगे शिलान्यास

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2023 / 02:22 PM IST
,
Published Date: March 17, 2023 2:22 pm IST

New Cricket Stadium in Varanasi: (वाराणसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण शुरू होगा। यह स्टेडियम वाराणसी के गंजारी इलाके में बनेगा और इसे लेकर स्थान तय कर लिया गया है। इसके लोकेशन को बीसीसीआई की मंजूरी भी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने वाराणसी दौरे के दौरान स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास कर सकते है।

उप मुख्यमंत्री की बीवी को 1 करोड़ रुपये घूस देने की कोशिश और फिर ब्लैकमेल, फैशन डिजाइनर गिरफ्तार

अजब-गजब ठगी: खुद को PMO का अधिकारी बताकर हासिल किया Z+ सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ कार, अब गिरफ्तार

New Cricket Stadium in Varanasi: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला सहित सचिव जय शाह ने विशेषज्ञों की टीम के साथ गंजारी इलाके का दौरा किया। इस टीम ने स्थान की मंजूरी भी दे दी है। बीसीसीआई की फंडिंग वाले इस प्रोजेक्ट में स्टेडियम के लिए जमीन यूपी सरकार की ओर से लीज पर दी जाएगी। इस प्रस्तावित स्टेडियम की बैठक क्षमता करीब 30 हजार होगी। इसका फायदा यूपी समेत बिहार और पूर्वोत्तर के कई राज्यों को हासिल होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers