New chief justice of the states

छग समेत देश के इन राज्यों को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, जस्टिस रमेश सिन्हा होंगे नए मुख्य न्यायधीश

नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा वर्ष 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की. इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई.

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 04:16 PM IST, Published Date : March 25, 2023/4:16 pm IST

New chief justice of the states: केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। एक माह पहले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उन्हें प्रमोशन देकर चीफ जस्टिस बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा था। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी रिटायर हो गए हैं।

मुस्लिमों का 4 फीसदी आरक्षण ख़त्म, इन समुदायों को ट्रांसफर किया जाएगा रिजर्वेशन, राज्य सरकार का फैसला

दरअसल केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पटना हाईकोर्ट और इलाहाबाद, छत्तीसगढ़ में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित न्यायाधीशों को उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त किया है। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं।

करौली बाबा ने कहा ‘अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी’, जानें कौन हैं विवादित करौली बाबा

New chief justice of the states: बता दें कि नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा वर्ष 1990 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में वकालत शुरू की। इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट में सिविल और आपराधिक केस के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। 21 साल वकालत करने के बाद उन्हें वर्ष 2011 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, फिर वे 2013 में स्थायी जज नियुक्त हुए, तब से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में पदस्थ हैं। अब उन्हें छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर प्रमोशन दिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक