(फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एक इमारत के अंदर भागते हुए दिखाया गया है।
एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा यह दावा करते हुए वीडियो साझा किया जा रहा है कि नेतन्याहू ईरान के हमले से बचने के लिए बंकर की ओर भाग रहे हैं।
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में पता चला कि यह वीडियो दिसंबर 2021 का है। उस समय नेतन्याहू इजरायल की संसद ‘नेसेट’ में होने वाले मतदान के लिये दौड़ लगा रहे थे।
यूजर्स, चार साल पुराने वीडियो को अब गलत दावे के साथ साझा कर रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने एक अक्टूबर को वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ईरानी मिसाइल हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू तेल अवीव में बंकर ढूंढने के लिए भागा।”
वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें मूल वीडियो नेतन्याहू के आधिकारिक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर मिला। उन्होंने 14 दिसंबर, 2021 को इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे आपके लिए दौड़ने पर हमेशा गर्व होता है…।”
जांच के दौरान हमें इजराइली मीडिया आउटलेट ‘इजराइल नेशनल न्यूज’ की वेबसाइट पर 14 दिसंबर, 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसमें बताया गया कि बेंजामिन नेतन्याहू इजराइली संसद ‘नेसेट’ में मतदान के लिए समय पर पहुंचने के लिए ‘नेसेट कॉरिडोर’ में दौड़ रहे थे। इस दौरान उनका वीडियो ऑफिस कर्मचारियों ने रिकॉर्ड कर लिया था।
नेसेट इजराइल का एकसदनीय विधायी निकाय है, जो सभी कानून पारित करता है, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का चुनाव करता है और कैबिनेट को मंजूरी देता है। नेसेट, सरकार के काम की निगरानी भी करता है।
पीटीआई फैक्ट चेक की अब तक की पड़ताल से साफ है कि ईरान के हमले के बाद सोशल मीडिया पर बेंजामिन नेतन्याहू का चार साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ वायरल हो रहा है।
पूरी फैक्ट चेक रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ें : https://bit.ly/3XO3BUR
सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।
(पीटीआई फैक्ट चेक)
साजन दिलीप पवनेश
पवनेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)