Nephew Killed his Aunt : नई दिल्ली। झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में गौगुटू गांव की रहने वाली सुकुरमनी हेंब्रम की उसके भतीजे ने कथित तौर पर डायन होने के संदेह में धारदार हथियार से हत्या कर दी और उसका शव जंगल में छुपा दिया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमाराम हेंब्रम ने डायन होने के संदेह में धारदार हथियार से अपनी चाची सुकुमनी हेंब्रम (45) की हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया। मंगलवार को मंझारी पुलिस ने सूचना के आधार पर महिला का शव बरामद कर उसे चाईबासा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया।
महिला के पति चरण हेंब्रम ने बताया कि उसकी पत्नी सुकुरमनी रविवार को अन्य महिलाओं के साथ गंगीमुंडी जंगल गयी थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। सोमवार को उसकी खोजबीन शुरू की गयी, तो जंगल में उसका शव बरामद हुआ।
चरण हेंब्रम के अनुसार, उनका भतीजा सीमाराम हेंब्रम उनकी पत्नी पर डायन होने का आरोप लगाता था। रविवार को सीताराम ने ही अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी। इस संबंध में मंझारी थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Read More : टीका नहीं अब टेबलेट ! देश को मिली पहली कोरोना टेबलेट, जानिए कब आएगी मार्केट में
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: