Nepal President Health Update: नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को बुधवार 19 अप्रैल को एम्स दिल्ली में ट्रांसफर किया जाएगा। फिलहाल काठमांडू के महाराजगंज स्थित त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। उन्हें मंगलवार 18 अप्रैल को ऑक्सीजन लेवल में गिरावट होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Nepal President Health Update: डॉक्टरों का कहना है कि उनके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है। एक महीने के अंदर दूसरी बार राष्ट्रपति की तबीयत बिगड़ी है। 78 वर्षीय पौडेल काठमांडू के टीचिंग अस्पताल में भर्ती हैं। राष्ट्रपति के सलाहकार के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वह 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स ले रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।
Nepal President Health Update: इससे पहले 2 अप्रैल को राष्ट्रपति को पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। राष्ट्रपति के चीफ एडवाइजर सुरेश चालीसे ने कहा था कि राम चंद्र पौडेल ने पेट में तेज दर्द की शिकायत की थी। उस समय भी उन्हें डॉक्टरों कि निगरानी में रखा गया था।
ये भी पढ़ें- अब सटोरियों की खैर नहीं, नकेल कसने के लिए सीएम का बड़ा फैसला, ऑनलाइन सट्टे को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर की घर वापसी, चुनावी साल में थामेंगे बीजेपी का दामन, इस वजह से छोड़ी थी पार्टी
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें