(शिरीष बी. प्रधान)
काठमांडू, 17 नवंबर (भाषा) नेपाल और भारत ने वार्षिक बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा को लेकर बेहतर समन्वय पर सहमति जताई और संबंधित चुनौतियों के प्रबंधन में पिछले वर्ष किए गए कार्यों की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ऋषि राम तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के बीच शनिवार को यहां आठवीं नेपाल-भारत सीमा सुरक्षा समन्वय बैठक हुई।’’
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने सीमा, मानव तस्करी, सीमा पार आपराधिक गतिविधियों की जांच और सीमावर्ती क्षेत्रों में दोनों एजेंसियों के बीच समन्वय से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की।’’
ऋषि राम तिवारी ने कहा, ‘‘एसएसबी और एपीएफ के महानिदेशकों की बैठक में सीमा सुरक्षा पर बेहतर समन्वय से संबंधित कई मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पिछले वर्ष किए गए कार्यों और विभिन्न मोर्चों पर हुई प्रगति तथा चुनौतियों की भी समीक्षा की।’’
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने सीमा पार अपराधों और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दोनों एजेंसियों के बीच चल रहे समन्वय को निचले स्तर तक ले जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईडी और सीबीआई के दबाव के कारण गहलोत को इस्तीफा…
12 mins ago