शिलांग, छह नवंबर (भाषा) रजिस्ट्रार और डिप्टी रजिस्ट्रार को हटाने की मांग को लेकर छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) में बुधवार को सामान्य कामकाज प्रभावित रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (एनईएचयूएसयू), खासी स्टूडेंट्स यूनियन और मेघालय ट्राइबल टीचर्स एसोसिएशन की एनईएचयू इकाई ने भी पूर्वोत्तर के सबसे पुराने केंद्रीय विश्वविद्यालय में विरोध-प्रदर्शन का समर्थन किया।
एनईएचयूएसयू नेताओं ने मंगलवार को कुलपति पीएस शुक्ला से मुलाकात की और रजिस्ट्रार कर्नल (सेवानिवृत्त) ओमकार सिंह और डिप्टी रजिस्ट्रार अमित गुप्ता को ‘अयोग्य होने’ के कारण हटाने की मांग की। इसका कारण एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय की रैंकिंग 21 अंक गिरकर 101 पर आना है।
कुलपति ने जब छात्रों की मांगों को सुनने से इनकार कर दिया, तो उन्होंने रातभर उनके कार्यालय के बाहर डेरा डाला।
एनईएचयूएसयू के महासचिव टोनीहो एस खरसाती ने कहा कि छात्रों की मांग है कि कुलपति रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार और विश्वविद्यालय में ‘अवैध’ रूप से नियुक्त किए गए अन्य लोगों को हटाएं।
उन्होंने कहा, ‘वर्ष 2021 में उनके (शुक्ला) कार्यभार संभालने के बाद से विश्वविद्यालय में कुछ भी सकारात्मक नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय की रैंकिंग नीचे जा रही है और अयोग्य लोगों को रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार सहित अन्य पदों पर नियुक्त किया जा रहा है।’
छात्र नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी मांग की कि प्रोफेसर शुक्ला को पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि वह विश्वविद्यालय का नेतृत्व करने के लिए ‘अयोग्य’ हैं।
विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)