Neha Singh Rathore on Train Accident: अपने गानों से सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद हुए दर्दनाक हादसे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। नेहा ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से सवाल किए। नेहा ने पूछा कि ये हादसा किसकी जिम्मेदारी है और कब भारतीय रेल के हालात सुधरेगें।
रेल दुर्घटना भइल भारी
अब इस्तीफ़ा करा जारी…#WestBengal #TrainAccident #रेलमंत्रीइस्तीफ़ादो pic.twitter.com/qjydBe0RZC
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) June 17, 2024
इस ट्रेन दुर्घटना के तुरंत बाद ही रेल मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा एनएफआर जोन में हुआ। बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी; मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें ₹2.5 लाख और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें ₹50,000 की राशि दी जाएगी।”
दरअसल, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में कोलकाता जा रही कंजनगंजा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस की तीन बोगियों के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जबकि 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
6 hours ago