Neeraj's spear.. 1 crore, Sindhu's racket.. 80 lakhs, a chance to keep Gaurav Smritis close by e-auction of PM Modi's gifts

नीरज का भाला.. 1 करोड़, सिंधु का रैकेट.. 80 लाख, पीएम मोदी के उपहारों की ई-नीलामी से गौरव स्मृतियां पास रखने का मौका

Neeraj's spear.. 1 crore, Sindhu's racket.. 80 lakhs, a chance to keep Gaurav Smritis close by e-auction of PM Modi's gifts

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : October 1, 2021/1:18 pm IST

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी को मिले उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी की जाएगी। इसी सिलसिले में प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की समीक्षा के लिए राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय का दौरा किया।

पढ़ें- पू्र्व IAS डॉ सुशील त्रिवेदी को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार की घोषणा, नवाजी जाएंगी ये विभूतियां.. देखिए

राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिह्नों की ई-नीलामी आमजन के लिए बड़ा अवसर है। वे इन यादगार स्मृतियों को अपने पास रखने के साथ गंगा नदी के संरक्षण में योगदान दे सकेंगे। इस नीलामी से मिला धन ‘नमामि गंगे’ परियोजना को समर्पित होगा।

पढ़ें- टाटा बना एयर इंडिया का नया मालिक, सबसे ज्यादा बोली लगाकर खरीदा, सरकार ने लगाई फाइनल मुहर

दिल्ली की राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा में ई-नीलामी के लिए रखे गए उपहारों व स्मृति चिह्नों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने मां गंगा के संरक्षण के लिए खुद को मिले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है।

पढ़ें- मोबाइल से मिनटों में बनाए डिजिटल हेल्थ कार्ड, मोदी सरकार की इस योजना के कई फायदे.. जानिए

यह ई-नीलामी 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित की गई है, जिसमें 1348 उपहारों और स्मृति चिन्हों शामिल किया गया है। इन स्मृति चिन्हों में टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा पीएम मोदी को उपहार में दिए गए उपकरण भी शामिल हैं।

पढ़ें- शाम के वक्त घर के बाहर बैठी थी बुजुर्ग, पीछे घात लगाए बैठा था तेंदुआ.. हमले का वीडियो वायरल

पटेल ने कहा कि ई नीलामी आम लोगों को प्रधानमंत्री जी को उपहार में दी गई यादगार स्मृतियों को रखने का अवसर प्रदान करती है और साथ ही गंगा नदी के संरक्षण में योगदान भी देगी। उन्होंने इस पहल के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया।

पढ़ें- सुकन्या समृद्धि, पीपीएफ जैसी योजनाओं पर सरकार का फैसला आया, ब्याज दरों में क्या किया गया बदलाव.. जानिए 

पटेल ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा का भाला देखा, जिसका बेस प्राइस एक करोड़ रुपए रखा गया है। ओलंपिक में विजय पताका फहराने वाली पीवी सिंधु का रैकेट, जिसका बेस प्राइस 80 लाख रखा गया है। अन्य दिलचस्प कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र की प्रतिकृति शामिल हैं।