एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया |

एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया

एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया

Edited By :  
Modified Date: January 6, 2025 / 05:53 PM IST
,
Published Date: January 6, 2025 5:53 pm IST

महाकुम्भ नगर, छह जनवरी (भाषा) महाकुम्भ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में तैनात राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने सोमवार को सतर्कता और कुशलता का शानदार उदाहरण पेश करते हुए गंगा नदी में डूब रहे एक ही परिवार के नौ सदस्यों को बचाया लिया।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार शर्मा सोमवार को अरैल घाट का दौरा करने पहुंचे थे, तभी उन्होंने देखा कि नाव में सवार नौ लोग तेज धारा में अनियंत्रित होकर फंस गए थे और वे मदद के लिए शोर मचा रहे थे।

उन्होंने बताया कि बीच धारा में फंसे लोगों की पुकार सुनकर शर्मा ने तुरंत एनडीआरएफ की टीम को नदी में उतरने और परिवार को सुरक्षित बचाने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद टीम ने गंगा नदी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। नाव पर सवार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

भाषा राजेंद्र नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers