दिल्ली। NDA Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार गठन की तैयारी है। केंद्र में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी NDA संसदीय दल की बैठक आज संसद के केंद्रीय कक्ष में शुरू हुई। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के समर्थन में प्रस्ताव पेश करने तथा सहयोगी दलों और सांसदों द्वारा इसका समर्थन किये जाने की संभावना है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि,देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान जेपी नड्डा ने अरुणाचल और सिक्किम में भी भाजपा-एनडीए की सरकार बनने का जिक्र किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ।
वहीं नेता चिराग पासवान ने NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। इस दौरान चिराग संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के पैर छूते हुए नजर आएं। पीएम मोदी ने भी चिराग को गले लगाकर उनके प्रति अपना स्नेह दिखाया। संसद भवन में इस दृश्य ने सभी सांसदों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। दरअसल, पीएम मोदी और चिराग पासवान के बीच गजब का तालमेल है। यही वजह है कि चिराग पासवान हमेशा ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हैं। चिराग खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी बता चुके हैं।
NDA Meeting: संसद में LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।” चिराग ने साथ ही कहा कि, यह कोई सामान्य बात नहीं है। हम जब क्षेत्र में जाते थे, तो आपके नाम पर गजब का उत्साह देखने को मिलता था। आपके कारण ही हम गर्व से कहते हैं कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
इस स्नेह और सम्मान के लिए प्रधानमंत्री जी का आभार !@narendramodi || @iChiragPaswan pic.twitter.com/KUbpKja8cX
— Office Of Chirag Paswan (@officeofchirag) June 7, 2024
गहलोत ने विधायकों को खुश करने के लिए बनाए थे…
6 hours agoतेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
6 hours ago