NDA Meeting: चिराग पासवान ने छुए पीएम मोदी के पैर तो मोदी ने प्यार से लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने |

NDA Meeting: चिराग पासवान ने छुए पीएम मोदी के पैर तो मोदी ने प्यार से लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

NDA Meeting: चिराग पासवान ने छुए पीएम मोदी के पैर तो मोदी ने प्यार से लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो आया सामने

Edited By :  
Modified Date: June 7, 2024 / 02:14 PM IST
,
Published Date: June 7, 2024 2:14 pm IST

दिल्ली। NDA Meeting: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार गठन की तैयारी है। केंद्र में नई सरकार के गठन पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी NDA संसदीय दल की बैठक आज संसद के केंद्रीय कक्ष में शुरू हुई। इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व के समर्थन में प्रस्ताव पेश करने तथा सहयोगी दलों और सांसदों द्वारा इसका समर्थन किये जाने की संभावना है।

Read More: NDA Meeting Live From Parliament: नीतीश कुमार ने की नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश तो लगा लिया गले.. चुने गए सर्वसम्मति से NDA के नेता

इस कार्यक्रम की शुरुआत में भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को संबोधि‍त किया। जिसमें उन्होंने कहा कि,देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान जेपी नड्डा ने अरुणाचल और स‍िक्किम में भी भाजपा-एनडीए की सरकार बनने का जिक्र किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश के इंफ्रास्‍ट्रक्चर का विकास हुआ।

Read More: Uddhav Thackeray going back to NDA? उद्धव ठाकरे का बदला मूड…करेंगे NDA में वापसी? शिवसेना नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया बड़ा खुलासा

दोनों के बीच है गजब का तालमेल

वहीं नेता चिराग पासवान ने NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। इस दौरान चिराग संसद के सेंट्रल हॉल में पीएम मोदी के पैर छूते हुए नजर आएं। पीएम मोदी ने भी चिराग को गले लगाकर उनके प्रति अपना स्नेह दिखाया। संसद भवन में इस दृश्य ने सभी सांसदों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। दरअसल, पीएम मोदी और चिराग पासवान के बीच गजब का तालमेल है। यही वजह है कि चिराग पासवान हमेशा ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हैं।  चिराग खुद को पीएम मोदी का हनुमान भी बता चुके हैं।

BJP Parliamentary Party Meeting: NDA की बैठक में बोले चंद्रबाबू नायडू- ‘3 महीने तक पीएम मोदी ने कभी आराम नहीं किया, हम उनके साथ मिलकर चलेंगे’ 

पीएम मोदी को सौंपा समर्थन

NDA Meeting:  संसद में LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा जो प्रस्ताव आया है, मैं अपनी पार्टी LJP (रामविलास) की तरफ से NDA संसदीय दल के नेता पद पर नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं।” चिराग ने साथ ही कहा कि, यह कोई सामान्य बात नहीं है। हम जब क्षेत्र में जाते थे, तो आपके नाम पर गजब का उत्साह देखने को मिलता था। आपके कारण ही हम गर्व से कहते हैं कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

 

 

 
Flowers