एनसीडब्ल्यू की टीम ने छात्रा से हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच शुरू की |

एनसीडब्ल्यू की टीम ने छात्रा से हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच शुरू की

एनसीडब्ल्यू की टीम ने छात्रा से हुए यौन उत्पीड़न मामले की जांच शुरू की

Edited By :  
Modified Date: December 30, 2024 / 01:18 PM IST
,
Published Date: December 30, 2024 1:18 pm IST

चेन्नई, 30 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) के एक तथ्यान्वेषी दल ने सोमवार को अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार को उनके आंदोलन के लिए पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने के आरोप के बीच विपक्षी अन्नाद्रमुक (अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के कई सदस्यों ने पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास किया और दावा किया कि यौन उत्पीड़न मामले में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चुकी है।

आंदोलन कर रहे अन्नाद्रमुक के सैकड़ों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। शाम को उन्हें रिहा किए जाने की संभावना है।

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय परिसर में 19 वर्षीय छात्रा के साथ हुए कथित दुष्कर्म की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया।

एनसीडब्ल्यू की सदस्य ममता कुमारी और महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण दीक्षित की टीम ने जांच के लिए विश्वविद्यालय का दौरा किया। तथ्यों का पता लगाने के लिए वे पीड़िता, उसके परिवार, दोस्तों और संबंधित अधिकारियों के अलावा गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से मिलने वाले हैं।

महिला आयोग का यह दल घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों का पता लगाने, की गई कार्रवाई का आकलन करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय प्रस्तावित करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।

इस बीच तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष और अभिनेता विजय ने सवाल किया कि राज्य में महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने का काम किसे सौंपा जाना चाहिए।

‘प्यारी बहनों’ को संबोधित एक हस्तलिखित पत्र उनकी पार्टी द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट किया गया।

उसमें उन्होंने कहा ‘यह सर्वविदित है कि जो लोग हम पर शासन करते हैं, उनसे पूछना व्यर्थ है, चाहे हम उनसे कितनी भी बार पूछें। यही कारण है कि यह पत्र लिखा गया है।’

टीवीके नेता ने कहा कि हर दिन महिलाएं बड़े पैमाने पर अत्याचार, गलत आचरण और यौन अपराधों का शिकार होती हैं और उनके भाई के रूप में उनकी पीड़ा देखकर अवसाद और असहनीय दर्द से गुजर रहा हूं।

विजय ने उनके साथ खड़े होने और एक भाई की तरह उनकी रक्षा करने का आश्वासन देते हुए कहा, ‘किसी भी चीज की चिंता मत करो, लेकिन अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करो। हम एक सुरक्षित तमिलनाडु बनाएंगे। हम जल्द ही मिलकर ये सुनिश्चित करेंगे।’

भाषा

योगेश नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers