श्रीनगर, आठ अक्टूबर (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की नेता और पूर्व मंत्री सकीना मसूद ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में डी एच पोरा सीट से अपना तीसरा विधानसभा चुनाव जीता। उन्होंने अपने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रतिद्वंद्वी गुलजार अहमद डार को 17,000 से अधिक मतों से हरा दिया।
मसूद उर्फ सकीना इटू को 36,623 वोट मिले, जो डार के 19,174 वोटों से 17,449 अधिक हैं।
पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद पद्दर मात्र 2,974 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
यह इटू की इस निर्वाचन क्षेत्र से तीसरी जीत है, जिसे पहले नूराबाद के नाम से जाना जाता था और परिसीमन के बाद 1996 और 2008 के बाद इसका नाम बदल दिया गया था।
भाषा योगेश नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)