नई दिल्ली। राजधानी भोपाल में एनजीओ के अवैध चिल्ड्रन्स होम मामले के बाद अब राष्ट्रीय बाल सरंक्षण आयोग लगातार एक्टिव नजर आ रहा है। एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो पूरी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। तो इस बीच भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी एक बड़ा आदेश निकाल दिया है। प्रियांस कानूनगो ने भी एक आदेश निकाला है। जिसमें उन्होंने यूट्यूब पर नाबालिगों से जुड़ी गतिविधियों पर को लेकर एक आदेश जारी किया है।
एनसीपीसीआर प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने भारत में यूट्यूब के सरकारी मामलों और सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर उन्हें यूट्यूब पर चल रही ऐसी सभी चुनौतियों की सूची के साथ 15 जनवरी को व्यक्तिगत रूप से उनके सामने पेश होने के लिए कहा है, जिसमें माताओं से जुड़े संभावित अशोभनीय कृत्यों को दर्शाया गया है। एंड संस” और यूट्यूब पर नाबालिगों से जुड़ी ऐसी चुनौतियां चलाने वाले चैनलों की सूची।
NCPCR chief Priyank Kanoongo writes to Mira Chatt, YouTube’s Head of Government Affairs & Public Policy, in lndia, asking her to appear before them in person on 15th January along with the list of all such challenges running on YouTube “portraying potentially indecent acts… pic.twitter.com/OyPUmt1389
— ANI (@ANI) January 10, 2024
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने राजधानी के सभी बाल गृह की जांच के निर्देश दिए हैं। आंचल बाल गृह को लेकर उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। विस्तृत जांच आने पर अन्य एजेंसियों को रिपोर्ट सौंपी जाएंगी। वहीं उन्होंने भोपाल में संचालित सभी बालगृह, छात्रावास और दिव्यांग सेंटर्स की जांच के दिए निर्देश हैं।
Devar Ne Ki Bhabhi Ki Hatya: देवर से मजाक करना…
2 hours agoभाजपा ने मणिपुर को जलाया, पूरे देश में लोगों को…
2 hours ago