मुंबई : Sharad Pawar Convoy Accident: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार एक सड़क हादसे में बाल बाल बच गए। शरद पवार के काफिले का महाराष्ट्र के बीड जिले में एक्सीडेंट हो गया। शरद पवार का काफिला जा रहा था इसी बीच उनके काफिले में शामिल एम्बुलेंस कार से टकरा गई। हादसे में शरद पवार समेत काफिले में शामिल किसी को कोई चोट नहीं आई है।
Sharad Pawar Convoy Accident: शरद पवार शनिवार को बीड के केज तालुका के मसाजोग गांव के दौरे पर थे। इस बीच शरद पवार परभणी में मृतक सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए, तभी रास्ते में काफिले में शामिल एंबुलेंस ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है काफिले में विधायक संदीप क्षीरसागर की कार भी शामिल थी। फिलहाल हादसे में उन्हें भी किसी भी तरह की चोटें नहीं आई हैं।