Supriya Sule on Waqf Board Amendment Bill: नई दिल्ली। लोकसभा में कानून मंत्री कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल पेश कर दिया है। वहीं, ये बिल पेश होते ही सदन में जमकर हंगामा होने लगा। विपक्ष इस बिल का कड़ा विरोध कर रहे हैं। NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने भी लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध किया।
NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, कि “मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि या तो इस विधेयक को पूरी तरह से वापस ले या इसे स्थायी समिति को भेज दें। कम से कम इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजना चाहिए। अन्य सांसदों ने कहा कि यह संविधान और संघवाद पर हमला है और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। बांग्लादेश का जिर्क करते हुए शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा, कि ”बांग्लादेश में क्या हो रहा है। हम इसको लेकर चिंतित हैं। हर देश में अल्पसंख्यकों का ख्याल रखा जाना चाहिए। कृपया इस बिल को वापस लीजिए।” कृपया परामर्श के बिना एजेंडा आगे न बढ़ाएं।”
#WATCH वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए लोकसभा में NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि या तो इस विधेयक को पूरी तरह से वापस ले या इसे स्थायी समिति को भेज दें… कृपया परामर्श के बिना एजेंडा आगे न बढ़ाएं…” pic.twitter.com/w5MS7N1yqW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
सपा के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर कहा, कि “यह बिल जो पेश किया जा रहा है वो बहुत सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है। अध्यक्ष महोदय, मैंने लॉबी में सुना कि आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा। मैं इस बिल का विरोध करता हूं।” अखिलेश यादव के दावों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अखिलेश जी, क्या इस तरह की गोलमोल बात आप नहीं कर सकते, आप नहीं हो स्पीकर के अधिकार के संरक्षक।”
#WATCH सपा के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर बात की।
“यह बिल जो पेश किया जा रहा है वो बहुत सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है…अध्यक्ष महोदय, मैंने लॉबी में सुना कि आपके कुछ अधिकार भी छीने जा रहे हैं और हमें आपके लिए लड़ना होगा….मैं इस बिल का… pic.twitter.com/6oZJu9NsqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2024
वक्फ बिल पर सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह ने कहा- चार धाम में सिर्फ हिंदू, गुरुद्वारा कमेटी में सिर्फ सिख होगा। यह नियम बना है, इस पर किसी ने सवाल नहीं उठाया। मुस्लिमों के बारे में ऐसा क्यों नहीं। वक्फ संशोधन बिल मुस्लिमों के हकों के खिलाफ है। वहीं, कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल राव ने कहा- सरकार कम्युनिटीज के बीच में विवाद पैदा करना चाहती है। सरकार का इंटेशन इस बिल को लेकर ठीक नहीं है। आप देश के लोगों को बांटना चाहते हैं।
Follow us on your favorite platform: