शिरडी, 18 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता दिलीप वल्से पाटिल ने शनिवार को कहा कि यदि अन्य दलों के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में शामिल है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना भी घटक हैं।
वल्से पाटिल शिरडी में राकांपा सम्मेलन में भाग लेने यहां आए हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सभी दल (महायुति के) स्थानीय निकाय चुनावों के लिए अपनी रणनीति को अंतिम रूप देंगे। अगर गठबंधन नहीं हुआ तो राकांपा स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।’’
महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में राकांपा ने 57 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसे 41 पर जीत मिली थी। आगामी स्थानीय निकाय चुनाव विधानसभा चुनाव के बाद विपक्षी एमवीए और सत्तारूढ़ महायुति के बीच पहली बड़ी राजनीतिक लड़ाई होगी।
उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने हाल ही में घोषणा की है कि वह स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी। चुनाव कार्यक्रम की अभी घोषणा नहीं की गई है।
भाषा शोभना रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)