एनसीबी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ शिमला में बाइक रैली आयोजित की |

एनसीबी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ शिमला में बाइक रैली आयोजित की

एनसीबी ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ शिमला में बाइक रैली आयोजित की

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 08:51 PM IST, Published Date : June 23, 2024/8:51 pm IST

शिमला, 23 जून (भाषा) ऑल इंडिया बाइकर्स कम्युनिटी के 20 से अधिक बाइकर ने रविवार को यहां मादक पदार्थों के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए बाइक रैली में भाग लिया।

रैली का आयोजन स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शिमला पुलिस के सहयोग से किया था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव कुमार गांधी ने उपायुक्त कार्यालय के पास सेंट्रल टेलीग्राफ ऑफिस से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर एसपी ने कहा कि इस बाइक रैली का उद्देश्य नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करना और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है।

बाइकर चौड़ा मैदान, विक्ट्री टनल, पुराना बस स्टैंड, छोटा शिमला, संजौली, ढली और लक्कड़ बाजार समेत राज्य की राजधानी के प्रमुख स्थानों से गुजरे।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)