भाजपा के साथ गठबंधन की अफवाहों को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ‘निराधार’ बताया |

भाजपा के साथ गठबंधन की अफवाहों को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ‘निराधार’ बताया

भाजपा के साथ गठबंधन की अफवाहों को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने ‘निराधार’ बताया

:   Modified Date:  October 4, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : October 4, 2024/3:40 pm IST

श्रीनगर, चार अक्टूबर (भाषा) नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने शुक्रवार को कहा कि वह जम्मू कश्मीर में सरकार गठन के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के घटकों के अलावा किसी अन्य राजनीतिक दल के संपर्क में नहीं है।

पार्टी का यह स्पष्टीकरण उन अटकलों के बीच आया है कि वह केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ चोरी छुपे बातचीत कर रही है।

नेकां ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस, ‘इंडिया’ गठबंधन के बाहर किसी भी पार्टी के साथ पर्दे के पीछे बातचीत की निराधार अफवाहों का स्पष्ट रूप से खंडन करती है। अपनी आसन्न हार को भांपने वाले लोग इस तरह के निराधार आरोप फैलाने पर उतर आए हैं।’’

श्रीनगर के पूर्व महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने बृहस्पतिवार की देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि ‘‘नेकां -भाजपा वार्ता स्पष्ट रूप से शुरू हो गई है’’ जिससे अटकलों को बल मिला।

मट्टू ने कहा, ‘‘नेकां नेतृत्व अब भाजपा के अधिकृत प्रतिनिधियों से बात कर रहा है और एक अनौपचारिक मध्यस्थ ‘मध्यस्थता’ कर रहा है।’’

उन्होंने दावा किया कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में भाजपा के एक प्रतिनिधि से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम में एक बार नहीं बल्कि दो बार भाजपा के किस प्रतिनिधि से मुलाकात की? पहलगाम में कौन सी वार्ता हो रही है? भाजपा को मना करने और निषिद्ध करने के सभी जोरदार बयानों का क्या हुआ ? जितनी अधिक चीजें बदलती हैं, उतनी ही वे वैसी ही रहती हैं।’’

नेकां ने जनता से आग्रह किया कि ‘जिन्होंने हम पर भरोसा किया है’ वे इन झूठे दावों को नज़रअंदाज़ करें और अफ़वाहों से प्रभावित न हों।

नेकां सूत्रों ने बताया कि अब्दुल्ला गोल्फ़ टूर्नामेंट के लिए पहलगाम में थे।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में हुए थे।

मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)