एनबीडीए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की |

एनबीडीए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

एनबीडीए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

:   Modified Date:  August 27, 2024 / 10:36 PM IST, Published Date : August 27, 2024/10:36 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन (एनबीडीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें डिजिटल मीडिया के उभरने की पृष्ठभूमि में उद्योग की चिंताओं से अवगत कराया।

बैठक के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।

एनबीडीए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री को डिजिटल क्रांति के दौर में समाचार प्रसारण उद्योग की स्थिति, बाधाओं, समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।’’

प्रतिनिधिमंडल में न्यूज 24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अनुराधा प्रसाद शुक्ला, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल जोशी, टीवी टुडे नेटवर्क लिमिटेड की उपाध्यक्ष कली पुरी, एबीपी नेटवर्क लिमिटेड की निदेशक ध्रुबा मुखर्जी, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सलाहकार अनिल कुमार मल्होत्रा, न्यू दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड के निदेशक संजय पुगलिया, ईनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आई. वेंकट, सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर. महेश कुमार, बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के सीओओ (समाचार प्रसारण) वरुण कोहली और एनबीडीए की महासचिव एनी जोसेफ शामिल थे।

यह बैठक केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 के स्थान पर प्रसारण सेवा विनियमन विधेयक पर चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुई है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)