पटना: नवोदय विद्यालय के प्रिसिंपल को छात्र को किडनैपर करने और फिरोती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रिंसिपल पर आरोप है कि उन्होने एक छात्र को दो दिन तक अपने घर पर बंधक बनाकर रखा और उसके परिजनों से फिरौती की भी मांग की है।
वहीं, दूसरी ओर भागलपुर के नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल ब्रजेश कुमार ने छात्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि छात्र उसे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था। प्रिंसिपल का कहना है कि छात्र ने एक लड़की के साथ अश्लील वीडियो बना लिया था और लगातार वायरल करने की धमकी दे रहा था। धमकी देकर छात्र मुझसे 3 लाख रूपए वसूल चुका है और 5 लाख रूपए की मांग और कर रहा था।
छात्र ने मुझे बीते दिनों भागलपुर के जीरो मोबाइल शॉप पर बुलाया था। इस दौरान छात्र ने मुझसे 5 लाख रूपए मांगे थे। ब्रजेश कुमार ने यह भी बताया कि छात्र को पिछले साल प्रीबोर्ड परीक्षा में 5 विषयों में फेल होने के बाद स्कूल से निकाल दिया गया था। इसी के चलते उसने एक अन्य छात्र के साथ मिलकर ऐसा करनामा किया है।
Read More: एक ओर देश में मंदी की मार, दूसरी ओर महंगाई पहुंची आपके द्वार, इतना महंगा हुआ गैस सिलेंडर
ब्रजेश का आरोप है कि छात्र ने अब तक ब्लैकमेल कर मुझसे 3 लाख रूपए वसूल चुके हैं और फिर 5 लाख रूपए की मांग कर रहा था। ब्लैकमेल करने वाले छात्र के पिता होमगार्ड जवान हैं और भागलपुर के डीएम ऑफिस में तैनात हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kdxJrpJCJPM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
मोदी, शाह झूठ फैला रहे कि राहुल आरक्षण के खिलाफ…
2 hours ago