भुवनेश्वर, 26 दिसंबर (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को कहा कि बीआर आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ है।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक बीजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि डॉ. बीआर आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्र के जरिए चुनाव कराने का समर्थन करती है और ‘‘एक देश एक चुनाव’’ पर अभी कोई रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रस्तावित नयी व्यवस्था के तौर-तरीकों की समीक्षा कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीजद ने निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों में ‘‘असामान्य’’ बदलाव के दावों की ‘‘सावधानीपूर्वक जांच’’ मांग की है।
अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, ‘‘मैं यहां लंबे समय से हूं। मैंने इस बारे में नहीं सोचा है।’’
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ओडिशा में ‘‘झूठ फैलाकर और लोगों को गुमराह करके’’ सत्ता में आई है।
उन्होंने कहा, ‘‘इतने सारे झूठ बोलने के बाद भी बीजद भाजपा से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि बीजद उनके झूठ, उनके नकारात्मक अभियान और सोशल मीडिया पर झूठे बयानों का सही से मुकाबला नहीं कर सकी। अब लोगों को एहसास हो रहा है कि वे झूठे वादे करके सत्ता में आए हैं।’’
पटनायक ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार के शुरुआती छह माह बाद ही लोग जरूरी चीजों की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं।
भाषा खारी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पंजाब के तरन तारन शहर में मुठभेड़ के बाद वांछित…
18 mins agoचाय, कॉफी पीने से कम होता है सिर और गले…
35 mins ago