पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट के मामले में सीबीआई जांच हो: नवीन जिंदल |

पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट के मामले में सीबीआई जांच हो: नवीन जिंदल

पटियाला में कर्नल के साथ मारपीट के मामले में सीबीआई जांच हो: नवीन जिंदल

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2025 / 12:28 PM IST
,
Published Date: March 28, 2025 12:28 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद नवीन जिंदल ने पंजाब के पटियाला में सेना के एक अधिकारी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर की गई मारपीट का मुद्दा शुक्रवार को लोकसभा में उठाया और घटना की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया और कहा कि जिम्मेदार पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से लोकसभा सदस्य और उद्योगपति जिंदल ने कहा, ‘‘गत 13 मार्च को पटियाला में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। यह पूरे फौजी समुदाय की गरिमा पर हमला है…पुलिस का काम लोगों की रक्षा करना है। यहां तो रक्षक ही भक्षक बन गए।’’

उनका कहना था कि जब देश का गुस्सा फूटा तो प्राथमिकी दर्ज की गई।

भाजपा सांसद ने कहा कि सैनिक देश के लिए सबकुछ न्यौछावर कर देते हैं और ऐसे में उनके साथ इस तरह का अपमानजनक बर्ताव नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार कार्रवाई करने में विफल रही है।

जिंदल ने केंद्र से आग्रह किया, ‘‘इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया जाए।’’

उल्लेखनीय है कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ का आरोप है कि पार्किंग विवाद को लेकर पंजाब पुलिस के 12 कर्मियों ने उनके और उनके बेटे के साथ मारपीट की।

बाठ ने बीते सोमवार को पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर करके मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी को सौंपने का अनुरोध किया।

उन्होंने याचिका में दावा किया कि पंजाब पुलिस के तहत निष्पक्ष जांच असंभव है।

भाषा हक हक वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)