राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : सीएम भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्रियों को भेजा न्यौता, शिक्षा मंत्री ने सौंपा आमंत्रण पत्र | National Tribal Dance Festival: CM Bhupesh Baghel sent invitation to Deputy Chief Ministers Education Minister handed over invitation letter

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : सीएम भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्रियों को भेजा न्यौता, शिक्षा मंत्री ने सौंपा आमंत्रण पत्र

राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव : सीएम भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्रियों को भेजा न्यौता, शिक्षा मंत्री ने सौंपा आमंत्रण पत्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 PM IST
,
Published Date: December 10, 2019 12:00 pm IST

उत्तरप्रदेश । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, एवं संचालक समग्र शिक्षा पी दयानंद ने यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा से मुलाकात की । इससे पहले स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह, एवं संचालक समग्र शिक्षा पी दयानंद ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलकर उन्हें छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया था।

ये भी पढ़ें- रावण बनने की सनक चढ़ी तो कर दी थी ऋषि असाटी की हत्या, सिंगापुर भागन…

मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा को छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव आयोजन के लिए निमंत्रण पत्र सौंपा। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 29 दिसम्बर को रायपुर आने हेतु अपनी सहमती प्रदान की है, जिस पर शिक्षा मंत्री ने उनका आभार जताया है।

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर केस, दो संदिग्ध सीसीटीवी में कैद, हो सकते हैं आरोपी

उल्लेखनीय है कि दिनांक 27, 28 , 29 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में नृत्य महोत्सव का आयोजन होना है, जिसके लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उप मुख्यमंत्रियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आमंत्रित किया जा रहा है।

 
Flowers