बेंगलुरु: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता और कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। उनकी हालत नाजुक है। उनके भाई सिद्धेश कुमार ने रविवार को यह जानकारी दी।
Read More: पार्किंग में खड़ी कार अचानक समा गई जमीन में, आंखों पर नहीं होगा भरोसा, देखें वीडियो
अभिनेता मोटरसाइकिल पर सवार थे और वाहन के फिसलने से शनिवार को यह दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना से बेहद दुखी कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दुर्घटना के बाद से वह कोमा में हैं। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे आतंरिक रक्त स्राव हुआ है। डॉक्टरों ने कहा है कि अगला 48 घंटा बेहद नाजुक होने जा रहा है।’’ विजय को ‘नानु अवानल्ला अवालु’ के लिए पुरस्कार से नवाजा गया था।
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
2 hours ago