National Creators Award 2024: नईदिल्ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक, रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया।
पहले नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार प्रदान किया। पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित करने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “…हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है… ”
read more: Sagar News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ से भी ज्यादा का गांजा किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
National Creators Award 2024: पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ कई तरह की रोचक बातें भी की। पीएम मोदी ने नींद, योग निंद्रा तक की बात की। इस बीच जब रणवीर ने कहा कि आपके साथ पोडकास्ट करने का मन हो रहा है तो पीएम ने कहा कि मूड तो हर एक के बहुत होते हैं…इतना कहते ही ठहाकों से पूरा भारत मण्डपम गूंज उठता है।
#WATCH दिल्ली: पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित करने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "…हर प्रकार की सफाई में काम आ सकता है, इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है… " https://t.co/scttuWWb6S pic.twitter.com/CEbjJ95nbc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024