नईदिल्ली। पीएम मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोकगायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक, रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) तक कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया।
पहले नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ कई तरह की रोचक बातें भी की। पीएम मोदी ने नींद, योग निंद्रा तक की बात की। इस बीच जब रणवीर ने कहा कि आपके साथ पोडकास्ट करने का मन हो रहा है तो पीएम ने कहा कि मूड तो हर एक के बहुत होते हैं…इतना कहते ही ठहाकों से पूरा भारत मण्डपम गूंज उठता है।
#WATCH | Delhi: At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents the Disruptor of the Year award to Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) at Bharat Mandapam. pic.twitter.com/YCXrqLM70E
— ANI (@ANI) March 8, 2024
At the first ever National Creators Award, Prime Minister Narendra Modi presents , Disruptor of the Year award , Ranveer Allahbadia (BeerBiceps), Bharat Mandapam
प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन
6 hours agoरघुबर दास के इस्तीफे से उनके बेटे से जुड़े कथित…
6 hours agoहिमाचल प्रदेश में हिमपात से 134 सड़कें बंद
6 hours ago